सामने आएंगे कई अनसुने किस्से, आ रही है रतन टाटा की बायोग्राफी
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा देश के सबसे चहेते उद्योगपति में से एक हैं.
रतन टाटा की जीवनी लिखने का मौका पूर्व नौकरशाह और रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर थॉमस मैथ्यू को मिला है.
पिछले कुछ वर्षों के दौरान रतन टाटा के फोटो प्राइवेट पेपर और पत्र उत्तर मैथ्यू का एक्सेस रहा है.
हारपर कोलिंस ने रतन टाटा की जीवनी छापने के लिए जो डील साइन की है इसे देश के इतिहास की सबसे बड़ी नॉनफिक्शन डील करार दिया है.
No comments