Breaking News

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल वनडे टीम की कमान संभालेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बड़ी खबर ये है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हैं. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं सके हैं. 



 रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल वनडे टीम की कमान संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम इंडिया में 4 साल बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है. अश्विन साल 2017 में आखिरी बार वनडे मैच खेले थे. चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी वनडे टीम में जगह दी है. युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. वनडे सीरीज के लिए टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

No comments