इन्टरनेट के बारे में कुछ अनोखी बातें
जिस internet को आज हम देख रहे हैं जो इतनी तेजी से expand हो रही है की आप सोच भी नहीं सकते हैं. Internet की शुरुवात से ही, websites के number बहुत से तेजी से बढ़ गए हैं और साथ में web में stored data की मात्रा भी.
अभी हाल में ही Google के द्वारा किये गए survey से जो estimates और data सामने आई है वो सच में चौकाने वाली है Internet के विषय में.
चलिए कुछ ऐसे ही बातों के विषय में जानते हैं जिससे Internet की उत्पत्ति और अभी के परिस्तिथि के विषय में पता चले :-
1. Google के पूर्व report के अनुसार, internet में करीब 5 Million Terabytes की Data मेह्जुद थी सन 2010 में.
इसमें सबसे रोचक बात ये है की Google ने खुद कहा है की उन्होंने केवल 0.004% की data को ही index किया हुआ है सभी content जो की internet में present हैं उनमें से.
वहीँ October 14th, 2018, करीब 4.46 billion pages exist करते हैं internet में. जो की सच में बहुत ही बड़ी मात्रा है ।
2. वहीँ October 2018 तक, Internet पर 1.9 billion websites से भी ज्यादा मेह्जुद हैं.
इस data के numbers को बढ़ाते हुए, 14th October 2018 तक, करीब 441 million Tumblr blogs मेह्जुद हैं web में. वहीँ 75.8 million blogs और business sites भी exist करते हैं WordPress में.
करीब 5 million blog posts से भी ज्यादा articles publish किये जाते हैं प्रत्येक single day में.
3. 95 million photos को प्रतिदिन upload किया जाता है Instagram में.
इसमें सबसे दुखद बात ये है की 70% से भी ज्यादा Instagram posts को कोई भी नहीं देखता है.
4. Internet users ने करीब 1 zettabyte bandwidth को अकेले 2016 में ही consume कर लिया था.
One Zettabyte का मतलब होता है एक हज़ार Exabytes, एक billion Terabytes, या एक trillion Gigabytes. अब आप सोच सकते हैं.
वहीँ Cisco के एक report के अनुसार साल 2021 तक, 82% की IP traffic केवल video ही होगी.
5. 7 Billion लोगों में से 4 Billion लोग दुनिया में पहले से ही Online मेह्जुद हैं.
InternetLiveStats (ILS) monitor करती है internet के active state को, और October 2018 में, करीब 4,045,421,895 users web में online active हैं. ये number आने वाले समय में और भी grow करने वाला है 2020 तक।
No comments