बिहार के स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर अब ये क्या लगने वाला है
बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की पूरे दिन उपस्थिति सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार ने उनकी तस्वीर स्कूल के सूचना पट्ट पर लगवाने का फैसला किया है।प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक सभी विद्यालयों के सूचना पट्ट पर वहां के शिक्षकों की रंगीन तस्वीर लगेगी।
इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी प्रारंभिक विद्यालय (कक्षा एक से आठ) 29 दिसंबर तक तथा सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय उक्त निर्देश के आलोक में कार्रवाई कर विभाग को रिपोर्ट हर हाल में भेज दें।
No comments