दिल्ली पर भारी पड़ा सौराष्ट्र, आसान जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट: सौराष्ट्र ने मुलानपुर में खेले गये मैच में दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और उसकी टीम को आठ विकेट पर 201 रन पर रोक दिया।
सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ (73) और समर्थ व्यास (52) के अर्धशतकों की मदद से शुरुआती झटकों से उबरकर 38.1 ओवर में छह विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की।
कोच बदलते ही टीम इंडिया की बदली रैकिंग
दिल्ली के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक समय स्कोर चार विकेट पर 35 रन था। आउट होने वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन (10) भी शामिल थे। बाद में अनुज रावत (45), कप्तान प्रदीप सांगवान (34) और जोंटी सिद्धू (32) की पारियों से टीम 200 रन तक पहुंच पायी। सौराष्ट्र के लिये जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने दो - दो विकेट लिये।
सौराष्ट्र की यह लगातार पांचवीं जीत थी जिससे वह 20 अंक लेकर ग्रुप सी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। उत्तर प्रदेश 12 अंक लेकर ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा और अब वह प्री क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश से भिड़ेगा।
Post Comment
No comments