अब 5 जून से भी नही होगी 10वीं ओर 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ नया आदेश
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12वीं ओर 10वीं की 5 जून से होने वाली खबर को रद्द कर दिया है । अब बोर्ड परीक्षाएं 5 जून से नही होगी। परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच कोई कन्फ्यूजन न हो इसलिए बोर्ड सचिव ने खुद कहा कि बोर्ड की तरफ से अभी परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर जो डेटशीट वायरल हो रही है वह गलत है।
आपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जानी थीं, लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था. बाद में परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी किया गया था. जिसके मुताबिक परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षाओं को फिर स्थगित कर दिया गया और अभी तक परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड 20 मई या उसके बाद फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन एजुकेशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भी चर्चा होगी।
Post Comment
No comments