उत्तर प्रदेश में SI के पदों पर भारी मात्रा में निकली भर्ती 1 मई से करे आवेदन
UPPRPB Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board -UPPRPB) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसमें सब-इस्पेक्टर (Sub-Inspector - पुलिस उपनिरीक्षक- गोपनीय), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (Assistant Sub-Inspector of Police - Clerk)) और Assistant Sub-Inspector of Police (Accounts) के पद पर वैकेंसी निकली हैं।
एक बार ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो 31 मई 2021 तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें 1277 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें से 624 पद Assistant Sub-Inspector of Police (Clerk) के लिए हैं। 358 पद Assistant Sub-Inspector of Police (Accounts) के लिए हैं और 295 पद Police Sub-Inspector (Confidential) के लिए हैं।
आवश्यक शैक्षिक योग्यता -
Assistant Sub-Inspector of Police (Clerk) के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक (Bachelors Degree) होना चाहिए।
Assistant Sub-Inspector of Police (Accounts) इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास अकाउंट्स या कॉमर्स से स्नातक पूरा होना चाहिए।
Police Sub-Inspector (Confidential): इस पद पर अप्लाई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
खास तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख : 01 मई, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 31 मई, 2021
फीस जमा कराने की अंतिम तारीख : 31 मई, 2021
फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 31 मई, 2021
Post Comment
No comments