वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे
अभी क्रिकेट फ़ैंस भारतीय टीम के दो ऑलराउंडर्स क्रुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के पिता के देहांत की ख़बर से उबरे भी नहीं थे कि इसी बीच एक और बुरी ख़बर ने सभी को झकझोर दिया है. बता दें कि आईपीएल में ये दोनों ही भाई मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.
गौरतलब है कि जो बुरी ख़बर आई है उसका ताल्लुक़ भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ही खिलाड़ी से है. दरअसल, हार्दिक और क्रुनाल के पिता के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिता का भी देहांत हो गया है. इसकी जानकारी खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के ज़रिए क्रिकेट फ़ैंस को दी है.
नहीं रहे दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के पिता का मंगलवार को हुआ निधन
वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पोलार्ड के पिता का देहांत मंगलवार 22 मार्च को हुआ. इस दु:खद ख़बर को खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दी और कैप्शन में लिखा कि,
‘आसानी से रहिए, शांति से रहिए और सम्मान से रहिए. कई दिलों और आत्माओं को छुआ, आपको गौरवान्वित करता रहूँगा. आप नहीं रहे ‘टॉल बॉय’. मुझे विश्वास है कि आप बेहतर जगह में हैं
Post Comment
No comments