हुस्न की मल्लिका है ये खूबसूरत नर्स, जीत चुकी हैं दुनिया की 'सेक्सी नर्स' का खिताब,आप भी जानिए
इन दुनिया में खूबसूरती की कमी नई है। हुस्न के मामले लड़कियां लड़कों से आगे होती है। आज हम आपको एक ऐसी नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लाइफस्टाइल साधारण नहीं बल्कि काफी दिलचस्प है जिसकी वजह से वो दुनिया की बेहद 'सेक्सी नर्स' का खिताब हासिल कर चुकीं हैं।
हुस्न की मल्लिका है ये खूबसूरत नर्स
इस नर्स का नाम लॉरेन ड्रेन है जिनकी उम्र 33 साल है। लॉरेन बीते 16 साल से हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं। लेकिन उनका लाइफस्टाइल किसी नर्स की तरह नहीं बल्कि स्टाइलिश मॉडल की तरह है।
लॉरेन एक कार्डियक नर्स है। वो आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक की बतौर इंचार्ज सभी तरह के काम संभाल चुकीं है। वो फ्लोरिडा की रहने वाली हैं और अपने रहन सहन को लेकर भी काफी कॉन्शियस है।
Post Comment
No comments