Breaking News

स्किन प्रॉब्लम्स में फायदेमंद होता है नीम और एलोवेरा, चेहरे पर लाते है ग्लो,आप भी जानिए

अक्सर महिलायें अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कई तरीके अपनाती है। लेकिन कई बार चेहरे पर संक्रमण के कारण रेशेज बढ़ने लगते है। इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है जो इस समस्या में आपकी मदद कर सकते है और चेहरे पर निखार भी आएगा। 

फायदेमंद होता है नीम और एलोवेरा

अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए मुट्ठीभर नीम की पत्तियां लें और इन्हें अच्छे से पीस लें। एक बार पेस्ट तैयार हो जाने पर इसे शहद के साथ मिश्रित कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं।

एलो वेरा की एक पत्ती लें और इसे बीच से काट लें। इससे निकले जेल को अपनी त्वचा पर लगाएं। यह थोडा फिसलन भरा होगा, पर एक बार इसे लगाकर आप पाएंगे कि यह सूख रहा है।

यह धीरे धीरे आपकी त्वचा में समा जाएगा। इससे आपके चेहरे के काले धब्बे और अनाकर्षक दाग दूर होंगे।


No comments