तुलसी की पत्तियों से बने ये फेस पैक से आएगा चेहरे पर निखार
मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं जिसमें बढ़ता तापमान सताने लगा है। गर्मियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं जिसमें गर्मी, धूल-मिटटी और पसीने की वजह से त्वचा को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इन दिनों में त्वचा का सही ख्याल नहीं रखा गया हो तो मुंहासे और निशान पड़ने लगते हैं। ऐसे में त्वचा की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई तरह के सौन्दर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन प्राकृतिक तरीके अपनाना ज्यादा लाभदायक साबित होता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए गुणकारी तुलसी से जुड़े कुछ फेस पैक की जानकारी लेकर आए हैं जो चहरे पर निखार लाने का काम करेंगे। तुलसी में मौजूद विटामिन ए और सी स्किन के दाग-धब्बों को दूर करते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।
नीम और तुलसी फेसपैक
नीम और तुलसी का मिश्रण आपकी स्किन पर निखार ला सकता है। नीम स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को साफ करने में असरकारी साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी और नीम की बराबर मात्रा में पत्तियां लें। इन पत्तियों को अच्छे से पीसें और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।
तुलसी और शहद फेसपैक
तुलसी और शहद से तैयार फेसपैक आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेसपैक बहुत ही असरकारी साबित हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को अच्छे से पीस लें। अब इस पेस्ट को शहद में मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इस फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन पर ग्लो नजर आएगा। साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी कम होंगी।
तुलसी और गुलाब जल
गुलाबजल का इस्तेमाल हम अधिकतर फेसपैक को तैयार करने के लिए करते हैं। गुलाबजल आपकी स्किन पर अंदर से निखार लाता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को अच्छे से पीस लें। अब इसमें गुलाबजल की कुछ बूंदे डालें। करीब 15 मिनट के लिए इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन की परेशानी दूर होगी।
Post Comment
No comments