क्रुनाल पंड्या हैं अपने पिता को लेकर भावुक,रखते है ये निशानी
इंग्लैंड के साथ 23 मार्च से शुरू हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच जीत लिया है, और इस सीरीज में भारत अब एक मैच की बढ़त बनाये हुए है, यह जीत सिर्फ भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि और कई मायने से भी अहम रही, इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या एवं प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस वनडे मैच में डेब्यू किया जिन्होंने शानदार क्रिकेट खेली.
हालांकि यह जीत पांड्या ब्रदर्स के लिए उन सबसे बढ़कर महत्वपूर्ण रही, डेब्यू मैच खेल रहे क्रुनाल पांड्या ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपना पचासा स्वर्गीय पिता को समर्पित किया जो हाल में ही गुजर गये थे, इस स्थिति में जब क्रुनाल ने इस शानदार पारी को अपने पिता को समर्पित किया तब उन्हें याद करते हुए वह बहुत भावुक नज़र आये.
पांड्या ब्रदर्स लेकर आये हैं ड्रेसिंग रूम में पिता की यादें
ऐसे तो पंड्या ब्रदर्स को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में कई बार एक साथ मस्ती करते हमने देखा है जो एक गहरे प्रेम व भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते नज़र आते हैं, लेकिन जोहन्स (Johns) जो एक पत्रकार के रूप में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहते हैं, उन्होंने ट्वीट करके यह बताया कि पांड्या ब्रदर्स ने अपने पिता की याद करते हुए उनकी कुछ चीज़ों को अपने साथ लेकर आये हैं.
ये दोनों भारतीय खिलाड़ी अपने पिता से इतने ज्यादा प्रेरित हैं कि इन्हें उनकी कमी न खले, इसलिए इन्होने उनके जूते उनकी हैट और कुछ कपड़ों को ड्रेसिंग रूम में अपने साथ लेकर आये हैं.
Post Comment
No comments