आईपीएल 2021 से पहले चौंकाने वाली बात, टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की कोई खबर नहीं
भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से बाहर रहने के बाद अब जडेजा के आईपीएल (IPL) में खेलने पर भी सवाल उठने लगे है. चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई जाने से पहले चेपॉक में ट्रेनिंग कैंप लगाया था. इस कैंप में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अलावा कई खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि जडेजा इसका हिस्सा नहीं थे. इसी कारण सवाल उठ रहे थे कि क्या जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 14वें सीजन में उतरेंगे या नहीं.
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अंगूठे में चोट लग गई थी. वह फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए में हैं. वह इस कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द टीम से जुड़ सकें. अगर जडेजा दो अप्रैल तक मुंबई में टीम से नहीं जुड़ते हैं तो वह 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. क्वारंटीन नियमों के मुताबिक उन्हें खुद को आईसोलेट करके रखना होगा.
टीम के पास नहीं है कोई अपडेट
रवींद्र जडेजा को लेकर सीएसके के सीईओ ने अपडेट जारी किया है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि जडेजा फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और इसके अलावा उनके पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जडेजा टीम के साथ कब जुड़ेंगे हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. जडेजा अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहीं वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.’ कुछ दिन पहले जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था. जडेजा ने इसके साथ ही लिखा था कि दोबारा बल्ला थामकर उन्हें अच्छा लग रहा है. ऐसे में फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे.
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने शुरुआती मुकाबले मुंबई में खेलने हैं. धोनी समेत पूरी टीम 26 मार्च को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में पहुंचेगी. चेतेश्वर पुजारा और कोच स्टीफन फ्लेमिंग कुछ खिलाड़ियों के साथ वहां पहले ही पहुंच चुके हैं. इसके बाद 27 मार्च से चेन्नई की टीम प्रैक्टिस शुरू करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था. टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी और अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही.
Post Comment
No comments