अय्यर आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए,पढ़े पूरी जानकारी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड (England) सीरीज में जैसे ही चोटिल होने की खबर आई थी, उसी के साथ पता चल गया था कि वह आईपीएल (IPL) के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे. अब अय्यर IPL 2021 से ही बाहर हो गए हैं. अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान हैं और उनके चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. इस रेस में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नाम आगे चल रहे थे लेकिन कप्तान बने युवा ऋषभ पंत(Rishabh Pant).नए कप्तान को टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का समर्थन भी हासिल है. पोंटिंग ने इसे पंत के लिए बेहतरीन अवसर बताया है.
अय्यर आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. उनके कंधे की हड्डी खिसक गई थी. इस वजह से उनका ऑपरेशन होगा. ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में कप्तान बने हैं. के साथ ही आईपीएल 2021 में कप्तान बनने वाले चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके अलावा संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) और केएल राहुल (पंजाब किंग्स) भी कप्तान हैं.
पंत के लिए मौका
पंत को कप्तान बनाए जाने के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, “युवा पंत के लिए यह बेहतरीन अवसर है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि इससे उनका कप्तानी करते वक्त मनोबल बढ़ेगा. कोचिंग ग्रुप उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है और हम इस सत्र के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.”
नई जिम्मेदारी से खुश हूं पंत
अपनी नई भूमिका पर पंत ने कहा, “दिल्ली, जहां मैं बड़ा हुआ और जहां छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था. आज मेरा सपना पूरा हो गया. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सचमुच महान पल है और मैं इसके लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं, क्योंकि इन लोगों ने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा. शानदार कोचिंग स्टाफ और कई सीनियरों के साथ रहते हुए मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.”
दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलना है.
Post Comment
No comments