पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं,काश एक दिन "श्रीकृष्ण" के दर्शन हो जाये,पति- एक बार मीराबाई बन कर जह़र...
पप्पू- नया कलर T.V. लाया और पानी में डुबोने लगा!
हप्पुसिंह ने देखा तो पूछा, "ये तुम क्या कर रहे हो?"
पप्पू- चेक कर रहा था कि रंग तो नहीं निकल रहा, अभी 1 साल गारंटी में है!।
पत्नी- "मैं रोज पूजा करती हूं.
काश एक दिन "श्रीकृष्ण" के दर्शन हो जाये..
पति - "एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले.
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे.
छोरो- तू Whatsapp पर है क्या?
छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?
छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।
छोरो- अरे पगली. व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?
छोरी- नहीं पगले. मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ.
छोरो- मेरी माँ.. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?
छोरी- तू चला लेना. मैं पूछे बैठ जाऊँगी.
पप्पू साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था बे?
पप्पू- अबे, मैंने पूरी साइकिल मार दी.
अब क्या घंटी अलग से
सरकार ने गुटख़ा के दाम बढ़ा दिए हैं.
अब का कीजिएगा?
अरे बाबू करना का है..
आधा घंटा देर से थूकेंगे..
और का.? ? ?
बालक अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है.
महिला दरवाजा खोलती है.
महिला- बेटा क्या हुआ?
बालक- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है.
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है)- अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
बालक- कहा है कि अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना
एक बात हमेशा याद रखना.
उन्हीं लोगों को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है,
जिनका अभी तक आधार-कार्ड नहीं बना है.
?
तमाम मेंबर, गौर से सुनो मेरी पोस्ट को अपनी गर्ल फ्रेंड समझकर वक्त दिया करो। पत्नी समझ के इग्नोर मत किया करो।
मालकिन : क्या तुमने फ्रिज साफ कर दिया ?
नौकरानी : हां मालकिन ,मैंने सब साफ़ कर दिया है , फ्रिज में पडी आईस्र्कीम सबसे स्वादिष्ट थी।
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं। गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों? लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है।
No comments