Breaking News

जब एक लड़की की मृत्यु के बाद यमराज ने उससे पूछा कि तू स्वर्ग जाएगी या नर्क लोक...

 आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे और यकीन मानिये आज ही आपका खून दुगना हो जाएगा। तो चलिए पढ़ते है।

कुछ तो विदाई के समय इसलिए भी गला फाड़-फाड़कर रोती हैं कि कहीं कोई कह ना दे कि देखो शादी के लिए मरी जा रही थी इसीलिए नही रो रही।

ना जाने लोग कैसे नफरत करते हैं। मैं तो जिस भी लड़की को देखता हूँ, उससे मोहब्बत करने लगता हूँ।

एक बार जोरदार तालियों से उनका स्वागत कीजिए जिनकी कोई सेटिंग नहीं है फिर भी दिन भर मोबाइल में घुसे रहते हैं।

आज मैंने अपने दिल से पूछा- प्यार क्या है? दिल ने जवाब दिया- देख मेरा काम है खून सप्लाई करना,फालतू की बात मत किया कर।

किट-किट की आवाज़ आ रही थी ...पत्नी (जागकर) :- "देखो जी, चूहे कपड़े कुतर रहे हैं.? पति (कांपते हुए) :- "सारी रजाई तो तूने खीच ली....मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं।

शादियों में भी पद और गोपनीयता की शपथ होनी चाहिये। जिससे पत्नियां अपनें मायके फ़ोन कर-करके घंटोंभर तक घर की चुगली न कर सके। शादीशुदा पति का सुझाव।

मिट्टी से जुड़ा आदमी, कितने भी महँगे बार में चला जाये। बोतल की पहली दो बूंदें, भैरुँ जी को समर्पित करना नहीं भूलता।

जो लड़के एग्जाम से ठीक एक दिन पहले किताब उठाते हैँ और फिर भी पास हो जाते है। असली में भारत रत्न के हकदार वही है।सिंगल था सिंगल हूं सिंगल ही रहूंगा। किसी पापा की परी में इतनी हिम्मत नहीं की मेरा यह वचन तोड़ दे।

साला आज पूरा दिन ये सोचने मे निकल गया की दुनिया के पहले टीचर को किसने पढ़ाया होगा।

No comments