विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा, "एलोवीरा" क्या होता है, छात्र- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई...
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये है जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी
1.आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया - "Me with My ex girl Friend".
at शमशान घाट - Feeling Sad.!!! with pandit ji & 14 others
2.अखबार बेचने वाला एक लड़का जोर-जोर से चिल्ला रहा था,
आज की ताजा खबर एक छोटे से झूठ ने 120 लोगों का बेवकूफ बनाया,
एक आदमी उससे बोला - छोटू एक अखबार मुझे भी दे जरा,
अखबार बेचने वाला लड़का उसको अखबार देकर आगे
चला गया, और फिर से चिल्लाया, आज की ताजा खबर एक छोटे से झूठ ने 121 लोगों का बेवकूफ बनाया,
3.पप्पू अपनी पड़ोसन से प्यार करता था,
एक दिन पप्पू ने अपनी पड़ोसन को मिलने बुलाया,
पप्पू रोमांटिक मूड में बोला - आज तो कुछ करने को मन कर रहा है,
पड़ोसन - नहीं यह सब शादी के बाद करना,
पप्पू - अरे तू डर मत, मैं पहले से ही शादीशुदा हूं,
4.विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा. "एलोवीरा" क्या होता है ? छात्र:
सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को "व्हिस्की" का पेग बना के
देता है.. तो केहता है.."ए लो वीरा"!!
5.GF: बेबी? BF: या डिअर
GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,
जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और
जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
BF: Aaawww love you baby और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है|
No comments