Breaking News

एक दिन चिंटू उदास बैठा था, मिंटू ने पूछा- क्या हुआ? उदास क्यों हो,चिंटू- शादी से पहले भगवान से...

 गार्डन में एक लड़का लड़की हाथों में हाथ डाले एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे तभी एक बुजुर्ग आदमी वहां आ जाता है

आदमी- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है ?

लड़का- नहीं अंकल ये तो जागृति है आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देखो

बहू- सासू मां, मेरी आपके बेटे से लड़ाई हो गई

सास- कोई बात नहीं बहू, पति- पत्नी में लड़ाई तो होती ही रहती है

बहू- वो सब तो ठीक है मां जी, अब ये बताओ लाश कहां ठिकाने लगानी है

पति पत्नी से, "मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं

तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो

और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है.

आई लव यू"

पत्नी ने रिप्लाई किया- मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूंगी

पति- बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे

संता- मेरे दोस्त, तू जुआ खेलना छोड़ दे

बंता- क्यों तेरे बाप का क्या जाता है?

संता- भाई ये गंदी आदत है..

इसमें तू आज जीतेगा फिर कल हारेगा,

फिर अगले दिन जीतेगा फिर हारेगा.

बंता- मैं समझ गया भाई..

अब मैं एक दिन छोड़ के खेला करूंगा

एक दिन चिंटू उदास बैठा था। मिंटू ने पूछा- क्या हुआ? उदास क्यों हो?

चिंटू- शादी से पहले भगवान से माँगा था की अच्छा पकाने वाली पत्नी देना,

जल्दी-जल्दी में पकाने से पहले खाना बोलना भूल गया,अब भुगत रहा हूँ।

अध्यापक - पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो,

पप्पू - ये हमारी खानदानी परंपरा है, अध्यापक - क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू - सर मेरे दादा जी एक फेरी वाले थे, और मेरे पिताजी अध्यापक,

अध्यापक - और अपनी मां के बारे में बताओ? पप्पू - सर वो एक औरत है,

एक बच्चे ने एक लड़के और लड़की को किस करते हुए देख लिया,

बच्चा - मुझे भी करने दो वरना मैं आपके पापा से बोल दूंगा,

लड़की - ले यार तू भी कर ले,

बच्चे ने काफी कोशिश की लेकिन लंबाई कम होने की वजह से कर नहीं पाया,

बच्चा परेशान होकर बोला - भाड़ में जाए दुनियादारी जो बात गलत है, वह गलत है, मैं तो बताऊंगा,

एक दिन पति ने पत्नी को दूसरे मर्द के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। देखते ही पति ने उस व्यक्ति की पिटाई करना शुरू कर दिया।

पत्नी-मार इसको, खुद की बीवी होते हुए भी दूसरे की बीवी को घुमाता है,

यह सुनकर आशिक को गुस्सा आ गया। गुस्से में उसने पति को पीटना शुरू कर दिया,

पत्नी-मार इसको, ना खुद घुमाता है ना किसी और को घुमाने देता है।

No comments