Breaking News

विज्ञान के ये अद्भुत चमत्कार देखकर आपको आँखों पर विश्वास नहीं होगा

 

ख़ूब दिमाग लगाओ! बचपन से ये हम सुनते आए हैं. और भला लगाये भी क्यों नही! मगर परिणाम हमेशा हमारी मर्ज़ी का निकले ये भी ज़रूरी नहीं है.आम लोगों ने ऐसे ही कई एक्सपेरिमेंट्स किये जो काफ़ी मज़ेदार थे. और विज्ञान जाना ही जाता है अद्भुत चीज़ों के लिए. आइये डालते हैं इन पर एक नज़र:

1. ऐसा तब होता है जब कद्दू को एक प्लास्टिक मोल्ड के अंदर बढ़ने दिया जाता है.

2.. ये तब होता है जब आप एक साधारण संगमरमर को लौ पर गर्म करते हैं, फिर तुरंत ठंडे पानी में डाल देते हैं.

3. जब आप काफ़ी दिनों के लिए फ़्रिज में आधा गोभी छोड़ देते हैं तो नज़ारा कुछ ऐसा होता है.

4. अंटार्कटिका में -94 °F / -70 °C पर ऐसा हाल हो जाता है खाने का. 
5. ये तब होता है जब बिजली डामर (Asphalt) पर गिरती है. 

No comments