Breaking News

टीचर- खुशी का ठिकाना ना रहा, इस मुहावरे का अर्थ बताओ, बच्चा- खुशी अपने घरवालों से छुपकर रोज...


आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हो जो की आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।



1.अमेरिका में जब कोई कपल सोने जाता है ,-तो बोलता है,"Good Night ",

जब ब्रिटेन में कोई कपल सोता है तो बोलता है ,"Have a sweet dream "

जब इंडिया में लोग सोने जाते हैं तो बोलते हैं -"तालो-वालो तो लगा दियो नि गेट को।

2.शहर का लडका गाँव की लडकी पटाता है,लडका: तुम whatsapp पर हो??

लड़की : नहीं मैं तो घर पर हु,लड़का : आई मीन whatsapp यूज़ करती हो?

लड़की : नहीं मैं तो फेयर एंड लवली लगाती हु

लड़का : अरे मेरी माँ तुमको whatsapp चलाना आता है

लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में,पीछे बैठ जाउंगी, लड़का अभी भी कोमा में है

3.जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?

कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था

जज: ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोन गाड़ी तेज़ चला सकता है

4.पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है।

पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी।

पत्नी हंसके:अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!!!!!!

5.पति -अब तो मुझे शान्ति के साथ रहने दो पत्नी

आप शान्ति के साथ रहना चाहते हो तो

मुझे भी आनंद के साथ रहना हैं

6.टीचर- खुशी का ठिकाना ना रहा, इस मुहावरे का अर्थ बताओ,

बच्चा- खुशी अपने घरवालों से छुपकर रोज अपने प्रेमी से मिलने जाती थी, एक दिन उसके पापा ने उसे देख लिया और उसे घर से निकाल दिया और अब बेचारी खुशी का ठिकाना ना रहा

7.टीचर- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थी- पैसा टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मेडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है..

No comments