तेज रफ्तार ने निगली आधा दर्जन जिन्दगी घने कोहरे में बीच रोड पर हुआ हादसा
भीषण कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक ओर शिक्षकों से भरी वैन की जोरदार भिड़ंत
ओवरटेक करने के चलते ट्रक ओर शिक्षकों से भरी वैन में आमने सामने भिड़ंत
भीषण भिड़ंत के चलते वैन चालक समेत लगभग आधा दर्जन शिक्षक घायल,चालक की हालत गंभीर
घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी घटना की सूचना
पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पहुचाया सी एच सी घाटमपुर,ट्रक को लिया कब्ज़े में
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चालक को किया कानपुर रेफर
घटना घाटमपुर कोतवाली के स्योंदी ललईपुर गांव के पास की
Post Comment
No comments