बारिश में भीगते हुए मोनालिसा का ये भोजपुरी गाना देखकर लोग हुए बैचेन
भोजपुरी फिल्म 'सन्यासी बलमा' का गाना 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' इस समय सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ है. गाने में एक्ट्रेस जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं टीवी से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी पहचान बना चुकी मोनालिसा अपने बोल्ड अवतार के लिये जानी जाती हैं. मोनालिसा भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. मोनालिसा के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. सभी उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं लेटस्ट तस्वीरों और वीडियो का इंतजार करते रहते हैं
मोनालिसा टीवी के कई फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक भोजपुरी गाना 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' यूट्यूब पर छाया हुआ है. इसमें मोनालिसा बारिश में अभिनेता शुभम तिवारी संग रोमांस करती नजर आ रही हैं.
दोनों का अलग अंदाज देखने लायक है. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड लुक से सभी को दीवाना बना दिया है. गाने में मोनालिसा साड़ी पहने नजर आ रही हैं. शुभम तिवारी और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ दर्शक कमेंट करके कर रहे हैं.
मोनालिसा और शुभम तिवारी के भोजपुरी गाने 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' को यूट्यूब पर 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आर्या डिजिटल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने का म्यूजिक भी शानदार है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'सन्यासी बलमा' का है
Post Comment
No comments