Breaking News

लड़कियों को ज्यादा उम्र में शादी करने से होते है यह जबरदस्त फायदे

 अगर आप देर से शादी करते हैं तो आपको पूरा मौका मिलता है कि आप अपने सपनों को पूरा कर पाएं। घर परिवार की उलझनों में घिरे रहने की बजाय आप अपना पूरा ध्यान अपने करियर और सपनों को पूरा करने में लगाते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं कि जैसे-जैसे वक्त बदलता है 



इंसान की सोच में भी बदलाव आता रहता है। जरूरी नहीं 20 की उम्र में आपको जो चीज अच्छी लगे वो आपको 40 की उम्र में भी उतनी ही पसंद आए। हालांकि उम्र के एक खास पड़ाव पर आकर आप अपनी लाइफ को गंभीरता से लेने लगते हैं।

देर से शादी करने का सबसे अच्छा फायदा होता है कि आपको खुद को पहचानने और जानने का पूरा मौका मिलता है। आप खुद से और दूसरों से आखिर क्या चाहते हैं आपको इस सवाल का जवाब खुद-ब-खुद मिल जाता है। आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं आप तसल्ली से यह सोच पाते हैं।

खास बात यह है कि वक्त बीतने के साथ-साथ आप उतने बेवकूफ भी नहीं होते, थोड़े समझदार हो चुके होते हैं। वक्त के साथ-साथ आप फाइनेंनशियल ज्यादा स्टॉग हो चुके होते हैं।

आपके करियर से लेकर पैसे तक की स्थित आपकी युवाअवस्था से बेहतर हो चुकी होती है। आपको अब अपनी कार के लेटेस्ट मॉडल या फिर आपके बड़े घर से कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

अक्सर लोग कहते है की शादी जल्दी कर लेने से घर जल्दी बसता है। और शादी के बाद दो लोगो के बीच एक ख़ास रिश्ता बनता है जो उसकी जिंदगी का फैसला करे है। घर में बड़े बुर्जुगों को टाइम से शादी करने की सलाह देते तो कई बार सुना होगा लेकिन क्या आप देर से शादी करने के इन 5 फायदों के बारे में जानते हैं…अगर नहीं तो ये खबर पढ़कर उन्हें भी बताएं शादी देर से करने के क्या होते हैं 5 खास फायदे…

No comments