Breaking News

ये खास तस्वीरें जो उस दौर की कहानी बयां रही हैं जो बनी इतिहास


आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें लेकर आये हैं, जो आपको उस दौर में ले जाएंगी, जिनके बारे में हम कभी स्कूल-कॉलेज में पढ़ा करते थे. तो ये रहे 19वीं सदी के वो शानदार नज़ारे जिन्हें फ़ोटोग्राफ़रों ने हमेशा के लिए अपने कैमरे में क़ैद कर लिया था.

1. यंग ओसामा - साल 1971 की इस तस्वीर में स्वीडन में एक परिवार छुट्टियां मनाते हुए दिख रहा है. बाईं ओर से दूसरी तस्वीर में भूरे रंग की शर्ट पहने एक 14 वर्षीय लड़का ओसामा जैसा दिख रहा है. ये वही ओसामा जो बाद में आतंक का दूसरा नाम ओसामा बिन लादेन बना.

2. चेर अमी - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों की एक बटालियन से संदेश लेकर इस कबूतर ने लगभग 200 लोगों की जान बचाई थी. इस दौरान इसे कई बार गोलियों का शिकार भी होना पड़ा, जिसमें इसने अपनी एक आंख और एक पैर खो दिया था. इसके बाद सैनिकों ने कबूतर को एक लकड़ी का पैर लगवाया और इसे 'चेर अमी' नाम दिया.

3. चेर्नोबिल के तीन अनसंग हीरो - चेरनोबी की तबाही में हज़ारों लोगों की जान बचाने वाले तीन जवानों की ये तस्वीर भी बेहद शानदार है। इस तबाही में लाखों लोगों की जान गई थी।

4. 'वेट फॉर मी, डैडी' - फ़ोटोग्राफ़र क्लाड डेट्लॉफ़ द्वारा खींची गई इस तस्वीर में ड्यूक ऑफ़ कनॉट के सैनिक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वैंकूवर में राइफ़ल मार्च्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

5. मोटल मैनेजर पानी में एसिड डालते हुए - साल 1960 में हुए 'सिविल राइट्स मूवमेंट' के दौरान एक लॉज मैनेजर के स्विमिंग पूल में तैर रहे अश्वेत लोगों के ऊपर ब्लीच पाउडर डालता हुआ

No comments