Breaking News

भगवान श्री कृष्ण ने उंगली पर क्यों उठाया था गोवर्धन पर्वत जानिए वजह

 भगवान कृष्ण सबके पूजनीय और प्रिय है। लेकिन कुछ ऐसी बातें जो हम उनके बारे में जानते हैं, आज हम आपको एक ऐसी ही बात बताने जा रहे हैं। बाल गोपाल आकर के अपनी माता के पास आकर के पूछनेते है माँ इंद्र देव को हम किसलिए पूजते है माँ, "गोपाल इंद्र की पूजा इसलिए करते है क्योकि वह हमारी रक्षा करते है"।

उंगली पर क्यों उठाया गया था गोवर्धन पर्वत

माँ हमारा पालन-पोषण तो गोवर्धन पर्वत करती है खाने के लिए अन्न सब्जी देती है वंशी तूफान तेज बारिश सभी से हमारी रक्षा करती है तो हमे इंद्रदेव की नहीं उस गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए। बाल गोपाल पूरी ब्रज भूमि को अहसास करवाते हुए उस वर्ष गोवर्धन पर्वत की पूजा करवाते है, इसी बात पर इंद्रदेव कुरित होकर जल देव को ब्रज भूमि में पूर्ण वर्षा करने का आदेश दे देते है।  

उंगली पर उठाकर बचाया था जीवन

ब्रज भूमि में जल्द देव की तेज़ वर्षा के कारण चारो तरफ पानी पानी हो जाता है तो देख कर बाल गोपाल सबको अपना कीमती सामान और पालतू जानवर लेकर गोवर्धन पर्वत का सहारा लेने की सलाह देते है जहां पर बाल गोपाल पूरी गोवर्धन पर्वत की छोटी अंगुली में पर उठा कर के पूरी ब्रज वासियो की इंद्रदेव के प्रकोप से रक्षा करते है।  


No comments