Breaking News

हारर फिल्म में लक्ष्मी ने किया दर्शकों को निराश, ,वजह जानकर नही होगा यक़ीन

 आज हम बहुचर्चित एवं विवादों से घिरी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी की समीक्षा करेंगे! फिल्म को ट्रेलर से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर तमाम तरह के विवादों का सामना करना पड़ा है! लोगों का आरोप है कि यह फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म है! इसीलिए फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके बहिष्कार की चर्चा हो रही थी तो आइये देखते हैं इस फिल्म ने लोगों को कितना प्रभावित किया है 



लक्ष्मी" तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है, जो कि टेलीविजन पर कई बार दिखाई जा चुकी है। 'लक्ष्मी' में कॉमेडी-हॉरर के साथ-साथ इमोशन भी हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कोई आपको जोर-जबरदस्ती कर हंसाने की या डराने की कोशिश कर रहा है।यह कोशिश निरर्थक लगती है और फिल्म का ज्यादातर हिस्सा इसी बात का शिकार है।

फिल्म का शुरुआती हिस्से में कॉमेडी को महत्व दिया गया है, जो कि एकदम सपाट है। बीच-बीच में हॉरर सीन आते हैं, लेकिन ये ऐसे नहीं है कि आपको वास्तव मे डरा सकें। दृश्यों को कहानी का साथ नहीं मिलता। जल्दबाजी नजर आती है! फिल्म को भगाने की कोशिश में अधपके सीन दर्शकों के सामने परोस दिए जाते हैं।

फिल्म आसिफ (अक्षय कुमार) और रश्मि (किआरा आडवाणी) की कहानी है जिनकी शादी से रश्मि के माता-पिता खुश नहीं हैं। रश्मि के माता-पिता 25वीं सालगिरह मे वे दोनों उन्हें मनाने के लिए घर पहुंचते हैं। यहां पर आसिफ के अंदर एक ट्रांसजेंडर भूत प्रवेश करता है। भूत को भगाने के लिए हिंदू-मुस्लिम बाबाओं का सहारा लेने पर पता चलता है कि इस भूत का नाम 'लक्ष्मी' है, जो बदला लेना चाहती है।

कहानी पर तर्क-वितर्क की गुंजाइश नहीं है, और मनोरंजन की खुराक भी भरपूर नहीं है। लेखक को लगा कि हॉरर और कॉमेडी के बीच दर्शक ये बातें भूल जाएंगे, लेकिन मनोरंजन की आड़ में वे अपनी इन कमियों को छिपा नहीं पाए। लक्ष्मी की कहानी पता चलने पर फिल्म में थोड़ी जान आती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ट्रांसजेंडर के प्रति समाज के नजरिये को लेकर दिए गए मैसेज बेअसर साबित होते हैं।

निर्देशक ने कलाकार तो अच्छे चुने हैं, लेकिन उनसे ओवरएक्टिंग कराई है जिसकी जरूरत नहीं थी। फिल्म का संगीत औसत दर्जे का है। 'बुर्ज खलीफा' मिसफिट है, जबकि "बम भोले" का फिल्मांकन फिल्म में ऊर्जा पैदा करता है।

कुल मिलाकर लक्ष्मी उन लोगों को काफी निराश करती है, जो मसाला फिल्मों के शौकीन हैं।

No comments