इन घरेलु तरीको की मदद से पाए जिद्दी मस्सो से मुक्ति
चेहरे पर तिल की चाहत बहुत लोगों को रहती है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि चेहरे पर मस्सा आए. चेहरा ही क्यों, शरीर के किसी हिस्से पर लोगों को मस्सा पसंद नहीं आता. शरीर के मस्सों से निजात दिलाने के लिए हम लेकर आए हैं ये खास घरेलु उपाए.
1. बराबर अनुपात में चूने और घी का मिश्रण तैयार करें और दिन में 3-4 बार मस्से पर लगाएं, बस सावधानी इतनी बरतनी है कि लेप त्वचा पर न लगे, मस्से तक ही सीमित रहे. इससे मस्सा पूरी तरह हट जाएगा.
2. प्याज़ के रस के कई उपयोगों में से एक उपयोग ये भी है कि इससे मस्सा धीरे-धीरे गलकर ख़त्म हो जाता है.
3. मस्सा को हटाने के लिए एलोवेरा जेल का रोज़ाना इस्तेमाल भी लाभकारी है.
4. बहुत से लोग मस्से से छुटकारा पाने के लिए अदरक के तेल पर भी भरोसा करते हैं. माना जाता है कि अदरक का तेल भी मस्से को सुखाने में कारगर होता
5. सेब के सिरका में पानी मिला कर उसे मस्से पर रोज़ाना 3 से 4 बार लगाएं. लगाने के बाद उसे कपड़े से अवश्य ढक दें
Post Comment
No comments