Breaking News

शादीशुदा लोगों मैं न के बराबर होता है इस बीमारी का खतरा आप भी जानिए

 


वैसे तो प्यार हर दर्द भुला देता है। प्यार है ही ऐसी चीज जिसमे दर्द भी मलहम की तरह लगने लगता है। हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा हुआ है की शादी शुदा लोगो में दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है ये रिसर्च लगभग 20 लाख लोगो पर किया गया जिसमे कम से कम 80 प्रतिशत दिल के रोगों के पीछे उम्र, लिंग, हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान और डायबिटीज जैसे कारक जिम्मेदार होते हैं। 

शादीशुदा लोगों में नहीं होती है ये बीमारी:

ये रिसर्च  ब्रिटेन की कीले यूनिवर्सिटी में हुई। इसमें यूरोप, स्कैंडिनेविया, उत्तरी अमेरिका, पश्चिम एशिया और एशिया के 42 से 77 साल की उम्र के करीब 20 लाख लोगों को शामिल किया गया। 

सामने आये ये परिणाम:

इन लोगो में दिल का खतरा उन लोगो में ज्यादा पाया गया जो या तो कुंवारे थे या फिर अपने  जीवनसाथी को हमेशा के लिए खो देने वाले, तलाकशुदा  लोग थे जिन्होंने शादी नहीं कर रखी थी उन लोगो में ये खतरा ज्यादा पाया गया।

No comments