राम मंदिर की नीवं में पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल बन सकते हैं डिप्टी सीएम, चल रही बात
दोस्तों सूत्रों के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। खुद को लेकर जारी अटकलों पर चौपाल ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है।
जानिए कौन हैं कामेश्वर चौपाल
कामेश्वर चौपाल दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। 1989 के राम मंदिर आंदोलन के समय हुए शिलान्यास में कामेश्वर ने ही राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी। संघ ने उन्हें पहले कारसेवक का दर्जा दिया है। वह 1991 में रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं।
वे बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं जो मिथिला में पड़ता है। एक मैग्जीन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कामेश्वर चौपाल ने बताया था कि हम लोग जब बड़े हो रहे थे तो राम को अपना रिश्तेदार मानते थे। उनके मुताबिक मिथिला इलाके में शादी के दौरान वर-वधू को राम-सीता के प्रतीकात्मक रूप में देखने की प्रथा है।ऐसा इसलिए क्योंकि मिथिला को सीता का घर कहा जाता है।
कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर शिलान्यास में रखी थी पहली ईंट
नवंबर 1989 में राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया। उस समय कामेश्वर चौपाल अयोध्या में ही मौजूद थे। वे एक टेंट मे रह रहे थे। उनके कमरे में अशोक सिंहल के एक करीबी व्यक्ति आए और उन्हें बताया कि आपको शिलान्यास के लिए चुना गया है। उन्होंने ही राम के मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी थी।
Post Comment
No comments