भारत के गृहमंत्री अमित शाह का अकाउंट ट्वीटर ने किया लॉक, जानिए बड़ी वजह
ट्वीटर ने अमित शाह का अकाउंट लॉक कर दिया। लेकिन अब अकाउंट को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। ट्वीटर का कहना है कि एक अनजाने त्रुटि के कारण, हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। हालांकि यह निर्णय तुरंत उलट दिया गया और अब अकाउंट पूरी तरह से कार्यात्मक है।
ट्वीटर ने नियमों का हवाला देते हुए गृहमंत्री की प्रोफाइल फोटो हटा दी थी।
ट्वीटर लगातार विवादों में है। इसे लेकर #TwitterBanInIndia अभियान शुरू हो गया है। हाल ही ट्वीटर ने लेह को लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के बजाय जम्मू और कश्मीर का हिस्सा दिखा दिया है। इस पर भारत ने कंपनी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कहा जा रहा है कि इस हरकत पर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
सरकार ने सोमवार को ट्विटर के नोटिस जारी करते हुए 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है। इससे पहले जब लेह को चीन को हिस्सा दिखाया गया था, जब ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी को नोटिस भेजा गया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट को भेजे नोटिस में पूछा है कि 'गलत मानचित्र दिखाकर भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का अपमान करने के लिए ट्विटर और उसके प्रतिनिधियों पर कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए?
Post Comment
No comments