Breaking News

सुशांत केस : अब रिया चक्रवर्ती का CBI करवा सकती है पॉलीग्राफ टेस्ट, जानिए वजह

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मुद्दे की जाँच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को आरोपी रिया चक्रवर्ती  से लंबी पूछताछ की. ऐसा लगता है कि CBI को आशातीत सफलता नहीं मिली है लिहाजा जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक CBI अब रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट के संबंध में सोच सकती है. ऐसी चर्चा है कि 2-3 दौर के इन्वेस्टीगेशन के बाद CBI का इरादा रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने है. आपको बतादें CBI को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए न्यायालय से इजाजत लेनी पड़ेगी व रिया की सहमति भी ज़रूरी होगी| 
सुशांत केस में नार्कोटिक्स विभाग की एंट्री, रिया चक्रवर्ती की बढ़ सकती हैं  मुश्किलें

बतादें CBI ने पहले शुक्रवार को रिया को बुलाया व 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. शुक्रवार को दिन में 10 बजे CBI के पास DRDO के गेस्टहाउस पहुंची व रात 9 बजके वहां आए निकलीं. इसके अतिरिक्त सीबीआई के बुलावे पर सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी DRDO गेस्ट हाउस में हाजिर हुए थे| | 
सूत्रों से मिली जानकारी को मने तो सीबीआई ने रिया से मैराथन सवाल किये थे जैसे, 'सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बारे में आपको किसने बताया? मृत्यु के वख्त आप कहां थीं? सुशांत की मृत्यु की समाचार मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, कब व कहां आपने उनके मृत शरीर को देखा? 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर आप क्यों गई थीं? क्या आप का सुशान्त से कहासुनी हुआ था क्या झगड़े की वजह से आपने सुशांत का घर छोड़ा था? सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या 9 से 14 जून के बीच आपकी उनसे कोई बात हुई थी? अगर हुई तो क्या बात हुई, व अगर नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई थी?
ड्रग्स-रेव पार्टी और बॉलीवुड कार्टेल, सुशांत केस में 3 एजेंसियां तलाश रहीं  इन 11 सवालों के जवाब - Sushant singh rajput case rhea chakraborty  investigation drugs bollywood cbi ncb ...

सीबीआई के सवाल यहीं नही रुके रिया से सवालों की लंबी लिस्ट में यह भी सवाल पूछा गया कि 'क्या सुशांत सिंह राजपूत ने उनके परिवार के किसी मेम्बर से बात करने की प्रयास की थी? अगर की तो किस बारे में बात करने की प्रयास की थी? सुशांत किसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे? उनका क्या उपचार चल रहा था? डॉक्टरों, साइकैट्रिस्ट व मेडिटेशन वालों की डिटेल दीजिए. आपका सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ कैसा रिश्ता था? आपने सुशांत की मृत्यु के मुद्दे में सीबीआई जाँच की मांग क्यों की थी? क्या आपको कुछ गड़बड़ लगी थी, किस तरह की गड़बड़ी हो सकती है| 

No comments