इस शख्स ने नेहा कक्कड़ पर उड़ाए 2000 के नोट, जानिए क्यों
बीते करीब पांच वर्षों से बॉलीवुड में सिंगिंग पर राज कर रही फीमेल सिंगर नेहा कक्कड़ गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया वायरल की भी क्वीन हैं। कभी टीवी रियॉलिटी शो में किसी नवोदित सिंगर के किस किए जाने से तो कभी आदित्य नारायण से विवाह को लेकर तो कभी हिमांश कोहली से संबंध विच्छेद को लेकर। नेहा अक्सर सोशल मीडिया में सुर्खियां हासिल करने में सफल रहती हैं। अब उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से देखा जा रहा है। इसमें वो एक स्थान पर चुपचाप बैठी हैं, तभी एक शख्स उनके ऊपर दो-दो हजार के नोट की बारिश कर देता है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर यह वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस अपलोड करने वाले पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने वीडियो के साथ लिखा है, डायमंड का छल्ला, ट्रेंडिंग नंबर 1, रील इट फील इट व नेहा कक्कड़। दरअसल नेहा कक्कड़ पर नोट उड़ाना वाल शख्स कोई व नहीं ये पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ही थे। उनका एक गाना डायमंड का छल्ला इन दिनों चल रहा है।
परमिश ने अपने उसी गाने के बोलों पर एक टिकटॉक नुमा वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। दरअसल, नेहा कक्कड़ टिकटॉक से लेकर सोशल मीडिया की क्वीन हैं। वो ऐसी पहली शख्सियत थीं जिनको कई बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपनी ओर से प्रोत्साहित किया था।
यहां देखें नेहा कक्कड़ के ऊपर नोट बरसाने वाले का पूरा वीडियो
बता दें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं। चाहे किसी पुराने का गाने का रिमिक्स करना हो, या फिर कोई एकदम नया बनाना हो। फीमेल सिंगर की बात आती है तो नेहा कक्कड़ ज्यादातर म्यूजिक डायरेक्टर्स की लाडली बनी हुई हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं। चाहे किसी पुराने का गाने का रिमिक्स करना हो, या फिर कोई एकदम नया बनाना हो। फीमेल सिंगर की बात आती है तो नेहा कक्कड़ ज्यादातर म्यूजिक डायरेक्टर्स की लाडली बनी हुई हैं।
No comments