Breaking News

जाने पैर को पैर पर चढ़ा कर बैठने से क्या होता है

अधिकतर लोगों को अपने पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत होती है. अगर आप कभी-कभार ऐसे बैठते हैं तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ज्यादा समय तक पैर पर पैर चढ़ाकर बैठते हैं तो ये आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है, तो आइए आपको बताते हैं कि पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

क्रॉस पैर करके बैठने से जाने क्‍या हैं नुकसान ...

आपके पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की आदत से आपके शरीर का पोश्चर बिगड़ सकता है. अगर आप पैर पर पैर चढ़ाकर बैठते हैं, तो इससे आपके पेल्विस (पेडू वो हिस्सा है, जो पेट के नीचे होते है) के हिस्सा को मुड़ना पड़ता है. ऐसे में बहुत देर तक बैठने से पेल्विस के हिस्से में दवाब बढ़ता है. जिससे आपको थोड़े दिनों में कमर दर्द की समस्या हो सकती है. कुछ बार आपको नसों में तनाव की भी समस्या हो सकती है।

अगर आप भी बैठते हैं ऐसे तो हो जाइये ...
गर्भवती महिलाओं के लिए पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की बेहद खतरनाक हो सकता है. जब गर्भवती महिलाओं का पेट बढ़ना शुरू होता है तो पूरे शरीर की अपेक्षा पेट गुरुत्वार्षण का केंद्र बन जाता है, क्योंकि वो आगे की ओर लटक रहा होता है. इसलिए पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से आपके गर्भ पर दबाव पड़ सकता है. इसके अलावा यह आपके पैरों में दर्द या एड़ियों में सूजन की वजह बन सकती है. इसलिए आपको हमेशा स्टूल या कुर्सी पर दोनों पैर नीचे रखकर बैठना चाहिए या सोफा पर दोनों पैर फैलाकर बैठना चाहिए।

अगर आप हर रोज लंबे समय तक पैर पर पैर चढ़ाकर बैठते है तो यह आपके घुटनों को कमजोर कर सकती है और पैरों में दर्द की वजह बन सकती है. यह आपको घुटनों और हड्डियों से जुड़ी कई अन्य बीमारियों का शिकार बना सकती है क्योंकि पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से आपके एक घुटने पर दबाव बढ़ जाता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और हड्डियां कमजोर होती हैं।

No comments