Breaking News

सड़क 2 ने बनाया सबसे ज्यादा डिस -लाइक ट्रैलर होने का रिकॉर्ड

संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर द्वारा अभिनीत सड़क- 2 का ट्रैलर 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज़ किया जा चुका है। और आश्चर्य की बात यह है कि फिल्मो के ट्रैलर लाइक के रिकॉर्ड बनाते है। किन्तु इस फ़िल्म ने सबसे ज्यादा डिस -लाइक ट्रैलर होने का रिकॉर्ड बनाया है। और यह भी हो सकता है। कि इस ट्रैलर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा ले।
Sadak 2' trailer receives 4.4 million dislikes on YouTube in less ...
बता दें, 12 अगस्त को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक जहां महज 3 लाख 93 हज़ार के आसपास लाइक किया गया है, तो वहीं 73 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डिसलाइक किया है. आलिया द्वारा अब तक की गई फिल्मों में यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे लोगों ने इतना ज्यादा डिसलाइक किया है.
ट्रैलर को डिस लाइक सबसे ज्यादा इसलिए मिले क्योंकि ज़ब से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। तब से नेपोटिज्म को लेकर जंग सी छिड़ गयी है। और पुरे भारत में आलिया भट्ट, सलमान खान, करन जौहर, सोनम कपूर आदि अनेक एक्टर और एक्ट्रेस को बैन करने का ट्रेंड चल रहा है। इसी ट्रेंड का शिकार आलिया भट्ट की फ़िल्म सड़क -2 को होना पड़ रहा है।

No comments