दिल्ली के CM केजरीवाल ने किया ये बड़ा फैसला अब हर महीने होगा...
दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी सरकार ने अब प्रत्येक महीने सिरोलॉजी सर्वे कराने का फैसला लिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका एलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, सिरो सर्वे प्रत्येक महीने की 1 से 5 तारीख के बीच किया जाएगा।
यहां पर बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में हुए सिरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके तहत दिल्ली के 23.48 फीसद लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और ठीक भी हो चुके हैं। सिरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक दो तिहाई जनसंख्या संक्रमण से बची हुई है। एक तिहाई लोगों में संक्रमण होने पर ही ममाले काफी कम हो गए हैं। इसका मतलब है कि ज्यादातर लोगों को संक्रमण नहीं होगा, क्योंकि उनमें प्रतिरोधक क्षमता है जो उन्हें संक्रमण से बचाती है। इसलिए ज्यादातर लोग संक्रमण से बचे रहेंगे। संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अधिकतम 40 फीसद तक पहुंच सकती है। सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक दो तिहाई जनसंख्या संक्रमण से बची हुई है।
मंगलवार को सिरो रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली सरकार ने प्रतिक्रिया दी थी। सिरो सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली सरकार ने बयान में कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की नए सिरे से समीक्षा करेगी। साथ ही डॉक्टरों और विशेषज्ञों से बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि नई रणनीति के तहत ही दिल्ली सरकार ने अब हर महीने सिरो सर्वे कराने के एलान किया है।
No comments