Breaking News

इस एक्ट्रेस ने पहले लगाया तमाचा ओर फिर लगाया गले, जाने पूरी कहानी

यह किस्सा तब का है जब दीपिका टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' में काम करती थी। अपने को एक्टर अनस राशिद के साथ दीपिका से काफी फ्रेंडली थी। एक बार गलती से अनस का हाथ दीपिका के लग गया तो दीपिका को लगा कि अनस ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्होंने तमाचा जड़ दिया। का वक्त सेट पर एक दर्जन लोग मौजूद थे। सबके सामने थप्पड़ खाकर अनस पूरी तरह से नाराज हो गए। फिर टीवी शो के मेकर्स ने इन दोनों की सुलह कराई थी।

दिया और बाती हम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ...
इस घटना के होने के बाद दीपिका ने अनस से माफी मांगी थी और गले भी लगाया था इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- "मेरे और अनस के बीच थोड़ी सी गलतफहमी हो गई थी जिसकी वजह से मैंने उन्हें तमाचा जड़ दिया। अब गलतफहमी दूर हो चुकी है और हमारे बीच सब कुछ ठीक है।"

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' बंद हुए काफी समय हो चुका है दिया और बाती हम में दीपिका सिंह आईएएस अफसर संध्या का किरदार अदा करती थी। उनका यह किरदार लोग भूल नहीं पाए हैं। 

No comments