Breaking News

फिर बढ़ी डीजल की कीमत, आम आदमी को हो रही है परेशानी

दिल्ली में शुक्रवार की रात  को डीजल की कीमत में 82 पैसे की बढ़ोतरी हुई जिससे डीजल की कीमत ₹81 के आस पास आ गई है जो अगले ही दिन शनिवार की सुबह 6:00 बजे से लागू कर दी गयी। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है परंतु खनिज तेल कंपनियां इसकोअ नदेखा कर अपने पैसे को दिन-ब-दिन बढ़ाते जा रही है।

petrol price diesel price Aaj petrol diesel ka rate 28 January 2020

 अलग-अलग राज्यों की दरों पर अलग-अलग दरों में पैसा बढ़ता है जिसमें राज्य के टैक्सेस भी जुड़े होते हैं। पिछले 5 सप्ताह में 26 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हुआ जिसके फलस्वरूप पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग एक समान हो गई है। आपको शायद याद हो पर जब यह सत्ता केंद्र में आई थी तो केंद्र सरकार के नेताओं ने चीख चीख कर चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि "₹35 में डीजल और पेट्रोल बिकेगा ₹35 रुपये में"।
Fuel Prices: Coronavirus effect, petrol and diesel prices not ...
 लेकिन यहां मामला तो हर एक नागरिक के सम्मुख है और आज की सत्ता भी नागरिक के सम्मुख में है नागरिकों को भटकाने के लिए मीडिया द्वारा रोज अमिताभ बच्चन या कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर हुई घटनाओं को दिखाया जाता है ताकि नागरिक वास्तविक भारत की समस्याओं को ना देख सके भारत में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है और इसका समाधान भारत सरकार द्वारा नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों में जो निवेश कर रही हैं उनके द्वारा होने वाला है।

No comments