Breaking News

आखिर कैरीमीनाटी के खुद के ही गाने पर कॉपीराइट क्यो आ गया

जब टिक टॉक और यूट्यूब के बीच आपसी संघर्ष चल रहा था तो कैरीमीनाटी का नाम, बहुत ही चर्चाओं में था क्योंकि कैरीमीनाटी ने टिक टॉक के विरोध में अपना झंडा गाड़ दिया था। जिसके पश्चात कैरीमीनाटी के सब्सक्राइबर में जो तीव्रता आई थी वह यूट्यूब के इतिहास में अतुलनीय है।  कैरीमीनाटी ने 5-6 दिन में लगभग 5-6 मिलीयन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कमा लिए थे।
Carry minati yalgaar rap song troll youtube vs tiktok watch ...

 जिसके पश्चात कैरी मिनाती ने अपना पर्सनल गाना निकाला था जो यूट्यूब के ट्रेंडिंग पर 1 से 2 दिन रहा उसके बाद कैरीमीनाटी एक और वीडियो निकालो जिस पर उन्होंने अपने खुद के गाने की ऑडियो को यूज़ किया जिस पर कैरीमीनाटी को कॉपीराइट का क्लेम आ गया। जिसके बाद लोगों में यूट्यूब के सिस्टम की खिल्लियां उड़ रही है अर्थात यूट्यूब की सिस्टम को कमजोर बताया जा रहा है क्योंकि कैरीमीनाटी द्वारा बनाया गया गाना ही यदि कैरीमीनाटी अपनी वीडियो में उपयोग करता है तो कॉपीराइट नहीं आना चाहिए ऐसा लोग मांनते हैं परंतु कॉपीराइट आने के बाद लोगों की गूगल की सिस्टम पर सवाल उठाने लगे हैं।

No comments