आखिर वाणी कपूर क्यो हुई इमोशनल, जाने इसके पीछे की वजह
वाणी ने बताया कि जब रीडिंग सेशन के लिए वह वहां गईं तो किसी को नहीं जानती थीं. लेकिन सुशांत ने बड़ी स्माइल के साथ उनका स्वागत किया था.
वाणी ने कहा, 'जब आप किसी को जानते न हो तब वहां कोई आपका ऐसा वेल्कम करे तो आप कम्फर्टेबल हो जाते हो. सुशांत ने मेरी बहुत ज्यादा मदद की थी. उन्होंने पूरी शटिंग के वक्त मुझे कोई परेशानी नहीं होने दी. वह बहुत टैलेंटेड थे'.
सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को लेकर वाणी ने कहा, 'जब मैंने दिल बेचारा का ट्रेलर देखा तो मुझे समझ में आया कि जितना मैंने सोचा था सुशांत उससे ज्यादा टैलेंटेड ऐक्टर थे.
वाणी ने बताया कि सुशांत उनके पहले को-स्टार थे जिन्हें वह जिंदगी में कभी नहीं भुला सकती हैं. वाणी ने यह भी बताया कि आज भी वह सुशांत को याद कर बेहद उदास हो जाती हैं.
No comments