बकरीद पर सामूहिक नमाज को लेकर सपा सांसद और भाजपा विधायक के बीच जुबानी जंग, कहा खुले में कुर्बानी नही होगी
उत्तर प्रदेश कोरोना संकटकाल के बीच ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व एक अगस्त को मनाया जाएगा। इससे पहले बुधवार को डीजीपी हितेश चंद्र ने बकरीद पर्व को लेकर एडवायजरी जारी की है। इसके अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल पर सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा खुले में कुर्बानी और खुले में मांस ले जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, सरकार के निर्णय पर सियासत भी तेज हो गई है। संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और भाजपा विधायक संगीत सोम के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
क्षेत्राधिकारी छोटी-छोटी घटना का ले संज्ञान
डीजीपी ने कहा है कि सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखा जाए। यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की बात कही गई है। कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए। पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें।
गाइडलाइन में ये बात हैं खास
- लोग मस्जिदों में नमाज के लिए न जुटें। इसके लिए धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जाए।
- लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रेरित किया जाए।
- हर छोटी सूचना पर पुलिस पहुंचे, मौके पर की जाए कार्रवाई।
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज और अफवाहों पर रखें नजर।
- अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर की जाए त्वरित कार्रवाई।
- संवेदनशील इलाकों में पुलिस करें पेट्रोलिंग, करे रूट मार्च।
बकरीद पर सियासत भी जोरों पर
- नमाज पढ़वाइए तभी बचेगा यह मुल्क: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बकरीद पर मुसलमानों को ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की बात कही है। कहा कि, जब ज्यादा से ज्यादा मुसलमान अल्लाह के दरबार में मुल्क की भलाई की दुआ करेंगे तो अल्लाह हमारी जरूर सुनेंगे। बकरीद पर पशु बाजार भी लगना चाहिए। सांसद ने यह भी कहा कि पांच लोगों की जमात से बकरीद की नमाज नहीं हो पाएगी। सारे मुसलमानों से नमाज पढ़वाइए तभी यह मुल्क बचेगा। ईद पर मुसलमान अल्लाह से गुनाहों की माफी मांगेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारी भीड़ से नुकसान नहीं बल्कि अल्लाह की रहमत होगी।
- नहीं मानी एडवायजरी तो बकरीद जेल में मनेगी: भाजपा विधायक संगीत सोम ने सांसद शफीकुर्रहमान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, यह भजपा की सरकार जो कानून और कायदे से चलती है। सपा सांसद को भी कानून का पालन करना चाहिए। अगर उन्होंने कहा कि अगर कानून का पालन नहीं किया तो उनकी बकरीद जेल में कटेगी। विधायक ने कहा कि अगर सांसद की बातों में इतना दम है तो सबसे पहले पाकिस्तान में कोरोना खत्म हो जाना चाहिए। जिस तरह आजम खान की ईद जेल में मनी है, उनकी भी बकरीद जेल में मनेगी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कहां लिखा है कि बकरीद पर खेती करने वाले जानवर काटे जाएं? कोरोना संकट काल में वैसे भी मास नहीं खाना चाहिए।
Post Comment
No comments