Breaking News

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार की बढ़ी चिंता, अब हो गये इतने केस

भारत: कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की दर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में जो केस आए हैं वो डराने वाले हैं। चिंता इस बात की भी है।


कि कहीं ये मुद्दे इससे भी ज्यादा ऊंचाई पर न पहुंच जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में रिकॉर्ड 34,956 मुद्दे सामने आए हैं। ये खतरनाक इसलिए भी है क्योंकि अब तक एक दिन में इतनी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए हैं।

आज जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 34,956 पॉजिटिव मामने दर्ज किए गए हैं। चौबीस घंटे में 687 लोग इस जानलेवा वायरस की वजह से दम भी तोड़ चुके हैं। सरकार का बोलना है कि अब सभी राज्यों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं। ताकि संक्रमित लोगों को ठीक समय पर उपचार किया जा सके।।

देश में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख पार
प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से हिंदुस्तान में अब तक लगभग 10 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 6.35 लाख अच्छा हो चुके हैं। जबकि बाकी लोगों का उपचार चल रहा है। महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 25,625 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

No comments