करते हैं अगर प्यार तो करे आज ही प्रपोज चाह कर भी न कर पायेगा आपको मना आपका प्यार
दोस्तों हर कोई अपनी जिंदगी में प्यार जरूर करता है चाहे वो जैसा भी हो एकतरफा प्यार हो या दोतरफ़ा मग़र प्यार में हर कोई पिघल ही जाता है. प्यार किसी को मिलता है तो किसी के लिए ये केवल एक कल्पना बन कर रह जाता है जो मरते दम तक हम भुला नहीं पाते।
आपने भी कभी न कभी किसी से प्यार जरूर किया होगा और करते भी होंगे. वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्यार तो करते हैं पर इज़हार नहीं कर पाते हैं. और प्यार का इज़हार न करना एक प्रेमी ही समझ सकता है कि उसके ऊपर क्या गुजरता है
तो आज हम इसी के ऊपर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं तो उसका इज़हार किस अंदाज़ में करें. तो चलिए जानते हैं.
इशारा करें
यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो सबसे पहले ये जानना भी जरुरी हो जाता है कि वो आपसे प्यार करता/करती है कि नहीं. यदि कोई आपको देखकर इशारे करता है या मुस्कुराता है तो समझ जाइये कि कुछ तो बात है
ज्यादा वक्त न गवाएं
कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक दूसरे को देखते देखते महीनों बीत जाते हैं पर कुछ कह नहीं पाते ऐसे में आपको चाहिये कि आप किसी तरह से उससे बात करने की कोशिश करें और पूछिए कि क्या बात है?
दोस्ती के भरोसे मत रहें
किसी के प्यार की कहानी में ऐसा भी होता है कि दोस्ती कर लेते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर प्यार भी करते हैं. ऐसे में आपको उसे बबताना चाहिये कि ये केवल दोस्ती तक कायम नहीं है बल्कि मुझे प्यार है.
इनडाइरेक्टली परपोज़ करें
आपने भी कभी न कभी किसी से प्यार जरूर किया होगा और करते भी होंगे. वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्यार तो करते हैं पर इज़हार नहीं कर पाते हैं. और प्यार का इज़हार न करना एक प्रेमी ही समझ सकता है कि उसके ऊपर क्या गुजरता है
तो आज हम इसी के ऊपर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं तो उसका इज़हार किस अंदाज़ में करें. तो चलिए जानते हैं.
इशारा करें
यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो सबसे पहले ये जानना भी जरुरी हो जाता है कि वो आपसे प्यार करता/करती है कि नहीं. यदि कोई आपको देखकर इशारे करता है या मुस्कुराता है तो समझ जाइये कि कुछ तो बात है
ज्यादा वक्त न गवाएं
कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक दूसरे को देखते देखते महीनों बीत जाते हैं पर कुछ कह नहीं पाते ऐसे में आपको चाहिये कि आप किसी तरह से उससे बात करने की कोशिश करें और पूछिए कि क्या बात है?
दोस्ती के भरोसे मत रहें
किसी के प्यार की कहानी में ऐसा भी होता है कि दोस्ती कर लेते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर प्यार भी करते हैं. ऐसे में आपको उसे बबताना चाहिये कि ये केवल दोस्ती तक कायम नहीं है बल्कि मुझे प्यार है.
इनडाइरेक्टली परपोज़ करें
प्यार को इज़हार करने का सबसे अच्छा तरीका ये भी है कि आप उसे इनडाइरेक्टली इज़हार करें मतलब मैसेज या किसी और तरह से इससे आप अपने इमोशन्स को सम्हाल सकते हैं।
No comments