Breaking News

जिओ टेलीकॉम के बाद अब वोडाफोन ने मचाई दूरसंचार कंपनियों में खलबली जानें सस्ता रिचार्ज


रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 251 रुपए है। दरअसल, पिछले कई हफ्तों से पूरे देश में वर्क फ्रॉम होम चल का दौर चल रहा है। इस वजह से इस पैक को वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने लॉन्च किया है। दरअसल यह एक डेटा वाउचर है।


वोडाफोन ने इस पैक को उन यूजर्स के लिए लॉन्च कर रही है जो आजकल लॉकडाउन के वक्त घर से काम यानि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होने वाली है। इस प्लान को वोडाफोन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। आइए आपको इस पैक के बारे में बताता हूं और आप इसका फायदा जन सकते है।

वोडाफोन का रुपए 251 वाला प्लान: 

वोडाफोन का ये पैक 251 रुपए का होने वाला है। इस प्लान को कंपनी 28 दिनों की वैधता के साथ 50 जीबी इंटरनेट भी मिलती है। इसका मतलब है कि कंपनी 251 रुपए में 50 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है। वोडाफोन कंपनी का ये पैक कुछ सीमित सर्कल्स जहा पर मौजूद है वहा पर ही इसे उपलब्ध कराया गया है।

इस प्लान को फिलहाल गुजरात, हरियाणा, बिहार, चेन्नई, केरल, तमिलनाडु, और पूर्वी यूपी में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा वोडाफोन में 98 रुपए और 48 रुपए का भी छोटा डेटा प्लान पहले लॉन्च किया था। उस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की होगी। वोडाफोन के 98 रुपए के पैक में 12 जीबी डेटा और 48 रुपए के पैक में 3 जीबी डेटा कंपनी आपको दे रही है।

एयरटेल और जियो कंपनी का प्लान:

इसके अलावा जियो कंपनी ने भी अपना एक प्लान लॉन्च किया है। उस प्लान की कीमत भी 251 रुपए है। जियो कंपनी का इस प्लान को अपने इस प्लान में 28 दिनों की 50 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है

No comments