Breaking News

कुम कुम भाग्य की ये फेमस अभिनेत्री बनी माँ


  • कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह मां बन गई हैं. एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. शिखा और उनके पति करण शाह बेटी के माता-पिता बन गए हैं. 22 अप्रैल को शिखा सिंह ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. एक्ट्रेस मां बनने के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज जमकर एंजॉय किया था।

  • मां बनी कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ...
  • शिखा और करण ने नन्ही बेटी का नाम अलायना सिंह शाह रखा है. ये नाम उन्होंने अपने मालदीव में बिताए बेबीमून ट्रिप के दौरान सोचा था. मां बनने के बाद शिखा को उनके फ्रेंड्स बधाईयां दे रहे हैं. वैसे शिखा ने अभी तक बेटी के होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

  • कुमकुम भाग्य की ये अभिनेत्री जल्द ही ...
  • हालांकि फैंस तक ये गुडन्यूज पहुंच चुकी है. फैंस शिखा की बेटी की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड हैं. शिखा सिंह और उनकी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य की भी लोग कामना कर रहे हैं।

  • Hindi News Paper, Latest Hindi News, Hindi News, Latest News ...

  • प्रेग्नेंसी के दौरान शिखा ने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं. शिखा ने पति संग भी कई रोमांटिक फोटोज साझा की थीं. शिखा सिंह वैसे तो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. मगर उन्हें एकता कपूर के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से पहचान मिली. इस शो में शिखा आलिया का रोल प्ले करती हैं.
  • शिखा की उनके पति करण संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है. शिखा सिंह और करण शाह ने 2016 शादी की थी. पेशे से शिखा के पति पायलट हैं।
  • No comments