Breaking News

सस्ता हुआ सोना, खरीदने के लिए लोगो की लगी भीड़

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 

Gold And Silver Rates Fall, 24th June Bullion Market Latest Update ...

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 72 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसमें 14,011 लॉट का कारोबार हुआ।

सोने के अक्टूबर माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,096 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसमें 5,699 लॉट का कारोबार हुआ। हालांकि न्यूयॉर्क में, सोना भाव 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,757.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

No comments