Breaking News

अगर देखते हैं आप भी सोते हुए सपने तो जाने उनके अच्छे व दुष्प्रभाव

गहरी नींद में स्वप्न आते है लेकिन स्वप्न के भी कहीं न कहीं शुभ या अशुभ परिणाम होते ही है। ज्योतिष शास्त्र में अधिकांश विद्वान स्वप्न का फल को माने अथवा न माने लेकिन यह भी कहा जाता है कि स्वप्न का फल सच्चा होता है और वह भी सुबह-सुबह आने वाला स्वप्न। यदि स्वप्न में भगवान के दर्शन हो तो प्रतिष्छा और कार्य सिद्ध होते है। इसी तरह सांप मारने जैसा स्वप्न आने से व्यक्ति कष्ट से बचता है।




  1. विकराल देवता – आपत्ति आने की सूचना
  2.  मंदिर में जाना – रोग या बीमारी की सूचना
  3.  अप्सरा दर्शन – सुंदर स्त्री भोग
  4. साधु दर्शन – कार्य सिद्ध होना
  5.  नाक से खून गिरना – व्यापार में हानि होना
  6. गुरू के दर्शन होना-लाभ ही लाभ की प्राप्ति
  7. शेर दिखना – शत्रुओं का विनाश 
  8. स्वयं भोजन करना- धन हानि के संकेत
  9. स्वयं को रोते हुये देखना- प्रसन्न्ता की प्राप्ति
  10. छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा
  11. चंद्रमा को टूटते हुए देखना- किसी आकस्मिक समस्या का आना
  12. चंद्रग्रहण देखना- बीमार पड़ना
  13. स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु का समाचार मिलना
  14.  सूखा हुआ बगीचा देखना- बड़ा भारी कष्ट होना
  15. भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
  16.  राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
  17. पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी से पीड़ित होना
  18. थूक देखना- परेशानी में पडऩा
  19. चिडिय़ा को रोते देखता- कंगाल होना
  20.  दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
  21.  कैंची देखना- घर में कलह होना
  22. चींटी देखना- किसी समस्या में उलझना
  23. आंखों में काजल लगाना- शारीरिक पीड़ा होना
  24.  रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की संभावना
  25. चक्की देखना- शत्रुओं के हाथों नुकसान


No comments