120 साल की मां को चारपाई पर लेकर पेंशन लेने बैंक पहुंची 70 साल की बेटी
दोस्तो ओडिशा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बेटी को अपनी 120 साल की उम्र की मां को नौपाड़ा जिले में एक बैंक में चारपाई पर ले जाना पड़ा क्योंकि बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक के प्रत्यक्ष सत्यापन की मांग की थी।
घटना नौपाड़ा जिले के खारिअर ब्लॉक के बरगन गांव में 11 जून को हुई. 120 वर्षीय महिला की पहचान लाभे बघेल के रूप में की गई है. बेटी के मुताबाकि बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक मां के प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने की मांग की थी. मां की उम्र 120 साल है. जिसके बाद मां को चारपाई के सहारे उन्हें बैंक ले जाने के लिए निकल गई. बेटी की उम्र भी 70 साल है।
बैंक से बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी गुंजा देई को पेंशन खाते से 1500 रुपये निकालने के लिए बैंक भेजा था. हालांकि, बैंक अधिकारी ने पेंशन के पैसे जारी करने से इनकार कर दिया और बैंक में खाताधारक का प्रत्यक्ष सत्यापन कराने के लिए कहा था।
70 वर्षीय गुंजा देई खुद बुजुर्ग महिला हैं. उनके पास दूसरा कोई और विकल्प नहीं था. इसके बाद वो अपनी बुजुर्ग मां को चारपाई पर लेकर ही बैंक तक निकल पड़ी. हालांकि गुंजा देई जैसे ही अपनी मां के साथ बैंक पहुंची तो बैंक अधिकारी ने दोनों मां और बेटी की हालत देखकर पेंशन के पैसे जारी कर दिए।
No comments