Breaking News

अगर आप भी खरीदना चाहती हैं लिंगरी तो खरीदने से पहले तो ध्यान रखें ये बाते

लिगंरी दिखने में भी अच्छी हो तो हमें अपने आप ही अच्छा महसूस होने लगता हैं। अगर आप अपने आपको बाहर से सुन्दर दिखाना चाहती है तो उसके लिए यह जरुरी है कि आप अन्दर से भी सुन्दर लगे और इसमें लिगंरी बहुत काम आती हैं।


लिंगरी खरीदने के टिप्स:
1. शरीर के आकार के बारे में जानें: हमारे शरीर का आकार अलग होता है उसी तरह हर किसी के लिए कपड़ों के आकार में भी फर्क होता हैं। लिगंरी खरीदने से पहले यह जरुर अच्छे से जान ले की आपके शरीर का आकार क्या है ताकि आप जब मार्केट में अपने लिए लिगंरी खरीदने जाएं तो आप अपने लिए एक सही आकार की लिगंरी ले सके।
2. जिस क्षेत्र को छुपाना चाहती हैं उसे छुपाएं: उन्हें छिपाने के साथ आप एक सेक्सी लुक भी पा सके तो ऐसे में आप थोड़ी होशियारी दिखा सकती हैं। आप इसके लिए पतले पैर्टन का प्रयोग कर सकते हैं या जिस क्षेत्र को आप छिपाना चाहती है उस क्षेत्र के पास ज्यादा पैर्टन वाले डिजाइन का चुनाव करे।


3. सही फैब्रिक का चुनाव करें: हम जब भी लिगंरी के बारे में सोचते है तो हमारे दिमाग में सेक्सी लेस व नेट फैब्रिक का ही ध्यान आता हैं। वैसे नेट और लेस वाले डिजाइन वाली लिगंरी दिखने में बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन उसके लिए यह जरुरी है कि उसे लेते समय कपड़े का भी ध्यान रखे।

4. काम्प्लेक्स लिगंरी के प्रयोग से बचे: कई बार हम वेब व टेलीविजन पर महिलाओं को अलग-अलग तरह की लिगंरी में देख कर उन्हें लेने की सोचने लगते हैं। लेकिन टीवी वा वेब पर दिखाई जाने वाली लिगंरी कई बार बहुत काम्प्लेक्स होती हैं जिसके कारण उन्हें पहनते समय काफी परेशानी होती हैं।

No comments