Breaking News

जानकर होगी हैरानी की एक महिला ने मात्र एक साल में अपना 100 किलों वजन घटा लिया था, कैसे

कम समय में वजन कम करने के कई मामले आपने आज तक सुने होंगे लेकिन हम आपको आज एक ऐसे कपल के बारे में बता रहे हैं जिसने अपना करीब 100 किलो वजन घटा लिया है। जी हाँ... भले आप सुनकर हैरान हो गए हो लेकिन ये सच है। दरअसल इस कपल ने मिलकर साल 2018 में न्यू ईयर रिजॉल्यूशन के तौर पर अपना वजन कम करने की ठानी थी और इसके बाद से उन्होंने वजन कम करना शुरू कर दिया था. हैरानी वाली बात तो ये है कि इस कपल ने अपना वजन कम दिखाया।

How to lose 100 pounds: Woman loses 100 pounds in 1 year

इस बारे में बात करते हुए कपल ने कहा कि, 'ऐसा करने का कोई आसान तरीका नहीं है. लेकिन ऐसा किया जा सकता है.' ये कपल कनाडा के नोवा स्कोटिया के रहने वाले हैं. जस्मीन पैरेंट और जेरेमी क्रावले ने सबसे पहले अपने डायट से बेकार चीजें बाहर कर दी और फिर साथ-साथ वर्क आउट शुरू कर दिया. उन्होंने चीनी और जनक फ़ूड तो अपने मेन्यू से बाहर कर दिया था. सूत्रों की माने तो जस्मीन करीब 10 महीने में 133 किलो वजन से 79 किलो पर आ गई थी।

No comments