Breaking News

पत्नी को फ्रेंच किश देना पति को पड़ा महंगा ।

दोस्तों पति पत्नियों में झगड़ा होना स्वाभाविक हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं  जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, दरअसल पति ने पहले पत्नी से फ्रेंच किस की मांग की, जिस पर पत्नी को लगा कि पति विवाद को भूलकर सुलह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही पत्नी ने किस करने के लिये अपनी जीभ बाहर निकाली, तो उसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया।


पत्नी की जीभ काट ली
बताया जा रहा है कि पहले पति ने पत्नी से फ्रेंच किस की मांग की, जब पत्नी ने किस करने के लिये जीभ निकाला, तो उसने पत्नी के जीभ को हाथ से पकड़ लिया, फिर उसे चाकू से काट दिया और मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ वेजलपुर थाने में शिकायत दी है, पुलिस के अनुसार पत्नी तसलीन और अयूब की शादी 2008 में हुई थी, तसलीन की ये तीसरी और अयूब की दूसरी शादी है, शादी के बाद कुछ दिन तो पति-पत्नी ने खुशी-खुशी गुजारे, लेकिन उसके बाद छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगे।

पीड़िता तसलीम ने पुलिस को बताया कि अयूब लापरवाह किस्म का है, वो नौकरी (काम) पर भी नहीं जाता था, जब तसलीम उससे काम के बारे में बात करती, तो अयूब झगड़ा करने लगता था, उसके साथ मारपीट करता था, तस्लीम नहीं चाहती थी, कि उसकी शादी टूटे, इसलिये वो सबकुछ बर्दाश्त करती रही।
बुधवार रात दोनों कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान अयूब ने पत्नी से फ्रेंच किस की मांग की, तस्लीम को लगा कि पति झगड़ा भूलाकर पैचअप करना चाह रहा है, लेकिन जैसे ही तस्लीम ने जीभ बाहर निकाला, तो अयूब ने उसकी चीभ चाकू से काट दी, फिर पत्नी को कमरे में बंद कर मौके से भाग गया, जिसके बाद महिला ने अपनी बहन को फोन कर सबकुछ बताया और मदद मांगी, आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जीभ की सर्जरी की गई है।

No comments